Cricket match in Gwalior: 14 साल बाद नये साल में ग्वालियर को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

Cricket match in Gwalior: 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।

Publish Date: Wed, 13 Dec 2023 08:33 AM (IST)

Updated Date: Wed, 13 Dec 2023 08:33 AM (IST)

HighLights

  1. भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी को संभावित
  2. शंकरपुर स्थित नये स्टेडियम में इस सप्ताह लग जाएंगे फ्लड लाइट के सभी छह पोल 60 हजार दर्शक क्षमता वाले नये स्टेडियम में 30 हजार कुर्सियां बिछीं

Cricket match in Gwalior: राजदिल शिवहरे. ग्‍वालियर। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। बीसीसीआइ के निरीक्षण की औपचारिकता महज शेष है। हालांकि, यह मैच अभी इंदौर में प्रस्तावित है। बता दें, 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था। शंकरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्टेडियम पर 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है। इस अंतरराष्ट्रीय मैच की दावत ग्वालियर को देने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए युद्धस्तर की तरह तैयार हो रहे नए स्टेडियम में दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट) के तीन एलइडी पोल पूरी तरह खड़े हो गए हैं। कुल छह पोल में से तीन पोल अगले दो-तीन दिन में खड़े होने की पूरी उम्मीद है। दोनों पवैलियन का इंटीरियर का काम अंतिम दौर में चल रहा है।

खिलाड़ियों को ठहरने दोनों थ्री-स्टार होटल लगभग बुक

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीइओ रोहित पंडित ने नए स्टेडियम को तैयार कराने के लिए ग्वालियर में डेरा डाल दिया है। पंडित मैच की तैयारियों को लेकर स्थानीय टीमों से कामकाज की चर्चा भी कर रहे है। बताया जा रहा है खिलाड़ियों (भारत-अफगानिस्तान) को ठहरने के लिए शहर के दोनों थ्री-स्टार होटल को 12 से 15 जनवरी तक के लिए बुक जैसा कर दिया है।

Source link

Related Articles

Latest Updates