PAK vs NZ babar azam accidentally hits spectator during pakistan vs new zealand 3rd t20i match – PAK vs NZ : बाबर आजम के शॉट से दर्द से कराह उठा दर्शक, गेंद लगने पर बाबर आजम को हुआ पछतावा, देखिए रिएक्शन, Cricket News

ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले मैचों की तरह ही रहा। तीसरा मैच 45 रन से हारने के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दिया है। न्यूजीलैंड ने तीनों ही मैच में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। तीसरे मैच के दौरान पाकिस्तान की पारी में बाबर आजम का एक शॉट दर्शक को जाकर लगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रिकेट फैन को काफी तेजी से गेंद लगी और वह दर्द में दिखा। हालांकि क्रिकेट फैन को अपना शॉट लगता देख बाबर आजम का दिल पसीज गया।

नए कप्तान शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है। बाबर आजम को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने तीनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे मैच में उन्होंने 37 गेंद में 58 रन बनाए। पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर में बाबर आजम ने डीप स्क्वायर लेग की ओर छक्का मारा। जोकि सीधे एक दर्शक के कंधे के आस-पास लगी। शॉट इतना तेज था कि गेंद लगने के बाद वो आदमी नीचे गिर गया। प्रशंसक के चोटिल होने से बाबर आजम भी थोड़ा भावुक नजर आए। 

शाहीन अफरीदी ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये तीसरा बार है जब पाकिस्तान ने टारगेट को डिफेंड करने की बजाए चेज करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर टारगेट को डिफेंड करना मुश्किल है। लेकिन यहां पाकिस्तान की सोच अलग थी। 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन के 137 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए। पाकिस्तान के सभी गेंदबाजी की पिटाई हुई। हारिस राउफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट लिए। जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 8 ओवर में 72 रन खर्च किए। कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 43 रन दिए और एक विकेट लिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम के 58 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट 179 रन ही बना सकी। 

Source link

Related Articles

Latest Updates