World Cup 2023 Updated Points Table After India vs Pakistan Match 12 Rohit Sharma Lead Team India on Top

ऐप पर पढ़ें

World Cup 2023 Updated Points Table: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ना सिर्फ अपने चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखा बल्कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में भी बाजी मारी। जी हां, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदने के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत की यह वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक है। पाकिस्तान से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान टॉप-4 से बाहर होने की कगार पर है। आज इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से है, अगर जोस बटलर की इंग्लिश टीम आज का मैच जीतती है तो वह पाकिस्तान को पछाड़ टॉप-4 में एंट्री ले लेगी।

IND vs PAK: रवि शास्त्री ने लगाई लाइव मैच के दौरान लगाई शाहीन अफरीदी की क्लास, कहा- वह वसीम अकरम नहीं हैं…

पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और +1.821 के शानदार नेट रन रेट के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में बाजी मार ली है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में 6 अंक है, मगर उनका नेट रन रेट भारत से कम है। बात बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम की करें तो वर्ल्ड कप 2023 में यह उनकी पहली हार है, अभी तक खेले 3 मैचों में पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं और उनका नेट रन रेट भारत से मिली हार के बाद -0.137 का रह गया है। ऐसे में पाकिस्तान पर टॉप-4 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

IND vs PAK : पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत से दिग्गज क्रिकेटर गदगद, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग ने दी प्रतिक्रिया

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल














क्रमटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
1भारत3306+1.821
2न्यूजीलैंड3306+1.604
3साउथ अफ्रीका2204+2.360
4.पाकिस्तान3214-0.137
5.इंग्लैंड2112+0.553
6.बांग्लादेश3122-0.699
7.श्रीलंका2020-1.161
8.नीदरलैंड2020-1.800
9.ऑस्ट्रेलिया2020-1.846
10.अफगानिस्तान2020-1.907

बात इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले की करें तो रोहित शर्मा ने अहमदाबाद की पिच को देखते हुए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। पाकिस्तान के टॉप-4 ने टीम का अच्छी शुरुआत दी। अब्दुल्ला शफीक ने 20, इमाम उल हक ने 36, बाबर आजम ने 50 तो मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। बाबर और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई, मगर जैसे ही यह पार्टनरशिप टूटी तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस लिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 155/2 था, मगर बाबर के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और भारत ने पाकिस्तान को 191 रनों पर समेट दिया।

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर, कहा– यह ICC नहीं BCCI का इवेंट लग रहा

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत से लीड करते हुए नजर आए। रोहित ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेल मैच को एकतरफा बना दिया। अंत में श्रेयस अय्यर ने भी वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाते हुए भारत को जीत दिलाई।

भारत का अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ है।

Source link

Related Articles

Latest Updates