ऐप पर पढ़ें
Cricket World Cup Final Match 2023 : गुजरात के अहमदाबाद में हो रहे क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच के बीच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा की अचानक तबियत बिगड़ गई। शमी की मां की तबियत खराब होने के बाद उन्हें स्थानीय डॉक्टरों के पास इलाज के लिए ले जाया गया। इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन शमी की मां को लेकर मुरादाबाद के सुपरटेक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शमी की मां की हालत को देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया। शमी के तहेरे भाई डॉ.. मुमताज ने बताया कि बुखार और घबराहट के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। अस्पताल प्रबंधन के हवाले से बताया गया है कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
एक दिन पहले ही शमी की मां ने की थी भारत के लिए जीत की दुआ
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की माता अंजुम आरा ने भी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की थी। बीते पांच दिन से वह अपने गांव सहसपुर अलीनगर के पुश्तैनी मकान में ही रह रही हैं। बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है। शनिवार को उन्होंने भारतीय टीम की जीत को लेकर दुआ भी की।
विश्व कप में भारत की जीत के लिए हसनपुर में हुई दुआ
विश्व कप में भारत व आस्ट्रेलिया के मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। रविवार को आयोजित होने वाले मैच को देखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। नगर के आंबेडकर पार्क पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। उधर, विश्व कप में भारत की जीत को लेकर हिन्दू, मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोग अपने रीति-रिवाज के मुताबिक प्रार्थना कर रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार शाम रोडवेज बस स्टैंड पर एकत्र होकर भारत की जीत के लिए दुआ की। इस दौरान इकबाल अहमद, असलम अली, जीशान अहमद, अबरार अहमद, नजाकत अली आदि मौजूद रहे।
