ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौका लगाकर हशमतुल्लाह ने अफगानिस्तान को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में अफगानिस्तान की यह पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के बाद बाबर आजम एंड कंपनी का सेमीफाइनल का रास्ता काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान की हार के समय कमेंट्री बॉक्स में मैथ्यू हेडेन, वकार यूनिस और मांगवा मौजूद थे। अफगानिस्तान की जीत पर जब मांगवा कमेंट्री करने में व्यस्त थे, तब वकार यूनिस का चेहरा एकदम से मुरझा गया था।
हशमतुल्लाह ने जैसे ही चौका लगाया, वैसे ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम डगआउट में खुशी से झूम उठी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की राइवलरी भी काफी पुरानी है। इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले सात वनडे मुकाबले खेले गए थे और सातों बार जीत पाकिस्तान ने दर्ज की थी। अफगानिस्तान जीत के बहुत करीब आया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाया। वहीं इस बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी दमदार जीत दर्ज की है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी।
बाबर के 74 रन बनाने से हारा PAK, रज्जाक ने क्यों दिया ये अटपटा बयान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें पायदान पर बना हुआ है और अफगानिस्तान छठे पायदान पर आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी नजर बनाए रखनी होगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, जबकि नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की हार पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे वकार यूनिस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वकार यूनिस के चेहरे का रंग एकदम से उड़ गया था।
टीम की हार से दुखी शोएब अख्तर बोले- लोगों को लगता है मुझे चेयरमैन…
वकार यूनिस का चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि वह एकदम से रो ही देंगे। पाकिस्तान की इस हार के बाद तमाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तो फिटनेस को लेकर पाकिस्तान की जमकर बैंड बजाई है।
