AUS vs PAK Pakistan hits less sixes than australia in ICC Cricket World Cup 2023 match

ऐप पर पढ़ें

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में जीत की पटरी पर लौट आई है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रन से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है। इस हार के साथ पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाईस्कोरिंग मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है। टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तुलना में काफी कम छक्के लगाए और ये पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक बनी है। 

ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद एडम जम्पा (53 रन पर चार विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (40 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के दौरान कुल 19 छक्के लगाए, जिसमें से सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 9-9 छक्के लगाए। एक छक्का मार्कस स्टॉयनिस ने लगाया। वहीं दूसरी तरफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले में एक भी छक्का नहीं लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 4 छक्के लगाए थे। पाकिस्तान की पारी के दौरान सिर्फ 6 छक्के लगे। वो भी इफ्तिखार अहमद ने आखिरी ओवरों में तीन छक्के लगाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। इस मैच में कुल 25 छक्के लगे। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए 2019 विश्व कप मैच के दौरान लगे थे। इसमें 33 छक्के लगे थे। 

विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक छक्के

33 – इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

31 – न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015

31 – एसए बनाम एसएल, दिल्ली, 2023

25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023

22 – PAK बनाम ZIM, किंग्स्टन, 2007

22 – WI बनाम ZIM, कैनबरा, 2022

Source link

Related Articles

Latest Updates