ईको
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
ईको (वेब सीरीज)
कलाकार
एलेक्वा कॉक्स
,
विन्सेंट डीओनोफ्रियो
,
चास्के स्पेंसर
,
टैन्टू कार्डिनल
,
डेवेरी जैकब्स
,
ग्राहम ग्रीन
और
चार्ली कॉक्स
लेखक
मैरियन डायर और टीम
निर्देशक
सिडनी ग्रीनफील्ड और कैट्रियोना मैककेंजी
निर्माता
केविन फाइगी व अन्य
ओटीटी:
डिज्नी+ हॉटस्टार
रिलीज:
10 जनवरी 2024
नया साल, नया सुपर हीरो, नई कहानी, नई सी दिखने वाली मार्वल की सिनेमाई दुनिया। केविन फाइगी के मार्वल स्टूडियोज से ऐसी नई नई उम्मीदें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) देखते देखते बड़े हुए बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को हर साल की शुरुआत में रहती हैं। इस साल एमसीयू की एक और फीमेल सुपरहीरो परदे पर है। पहली बार तो नहीं क्योंकि ये किरदार दर्शक इसके पहले ‘हॉकआई’ में देख चुके हैं। न सुन पाना उसकी कमजोरी दुनिया को लगती है, लेकिन जो वह सुन सकती है, वह किसी और के बूते की बात नहीं। शरीर भी उसका पूरा साथ नहीं है लेकिन जो बात उसके भागने में बाधा बन सकती थी, उसी बात को वह अपनी शक्ति बना लेती है। आपदा में अवसर शायद इसी को कहते हैं। ये कहानी है ईको यानी माया लोपेज की जिससे दर्शक एमसीयू की वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में मिल चुके हैं। इस बार कहानी सिर्फ माया की है और जिसका नाम ही माया हो, उसकी कहानी का विस्तार कहां कहां तक और कैसा कैसा होगा, सिनेमा के दर्शक अंदाजा लगा ही सकते हैं।