HUDCO stock 20 percent hit upper circuit after budget announcement – बजट ऐलान के बाद इस सरकारी कंपनी के निवेशक खुशी से झूमे, लगा 20% का अपर सर्किट, Business News

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपेमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में गुरुवार यानी 1 फरवरी को अपर सर्किट लगा था। 20 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 207 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह इस सरकारी कंपनी का 52 वीक हाई है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ेंः आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम के शेयरों का बुरा हाल, 20 प्रतिशत गिरा भाव 

बजट ऐलान ने शेयरों में लगाए पंख! 

आज कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह बजट में वित्त मंत्री के द्वारा किया गया ऐलान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि किराये पर रहने वाले, चाल में रहने वाले और झु्ग्गियों में रहने वाले मिडल क्लास के लिए एक योजना लाई जा रही है। जिसकी मदद से वे अपना घरा बना सकेंगे। इस खबर ने कंपनी के शेयरों में पंख लगा दिया है। 

1 साल में पैसा किया दोगुना 

कंपनी के पिछले साल 29 मार्च को 40.50 रुपये के लेवल पर थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 411 प्रतिशत की तेजी आ गई है। पिछले एक साल की बात करें तो यह शेयर 324 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। महज 3 महीने में यही यह शेयर 173 प्रतिशत चढ़ चुका है। 

2 दिन में 59 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में कंपनी काटा गदर

सरकार के पास 50% से अधिक का हिस्सा 

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपेमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में सरकार की कुल हिस्सेदारी 54.40 प्रतिशत की है। वहीं, जीवन बीमा निगम के पास 8.9 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी में पब्लिक का कुल हिस्सा 11.9 प्रतिशत है। अन्य के पास 9.1 प्रतिशत है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Source link

Related Articles

Latest Updates