IND Vs PAK Match Prediction India Pak Match Will Be Played In Narendra Modi Stadium Know Who Will Win Cricket Odi 2023 World Cup

India vs Pakistan Match Prediction: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले के आगाज़ में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. जानिए इस मैच में किसकी जीत हो सकती है. 

वर्ल्ड कप में भारत-पाक के हेड टू हेड आंकड़े (IND vs PAK ODI World Cup Head To Head)

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा कायम रखा है. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 1992 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई थी. जब से लेकर अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है.

वनडे में भारत-पाक के हेड टू हेड आंकड़े (IND vs PAK Head to Head in ODI)

वनडे फॉर्मेट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 56 मैचों में ही जीत मिली है. वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. इस दौरान पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK Pitch Report)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 29 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 16 और रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 13 मुकाबले जीते हैं. विश्व कप का पहला मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन ही स्कोर कर सकी थी. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने आसानी से रन बनाते हुए 36.2 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. 

भारत-पाक मैच में किसकी होगी जीत? (IND vs PAK Match Prediction)

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर होगी. हालांकि, जीत की संभावना भारत की ज्यादा है. दरअसल, टीम इंडिया अपने घर पर खेल रही है तो ऐसे में उसे होम एडवांटेज मिलेगा. साथ ही नसीम शाह के न होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी कमजोर लग रही है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.

Source link

Related Articles

Latest Updates