India vs Pakistan: रोहित ने भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाए
India vs Pakistan, World Cup 2023: जारी World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शनिवार को खेले गए मेगा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया.जीत के लिए मिले आसान 192 रन का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ा सतर्क रही, लेकिन वापसी करने वाले शुभमन गिल (16) जल्द ही आउट हो गए. विराट कोहली (16) भी थोड़ी देर बाद ही आउट हो गए, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. हालांकि, जीत को लेकर कोई शक नहीं था, लेकिन विराट के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबद 53) ने जीत पर औपचारिकता की मुहर लगा दी. खासकर समय गुजरने के साथ कप्तान रोहित और मुखर होते गए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए तेज 77 रन जोड़े. रोहित आउट हो गए, तो पाकिस्तानियों का बैंड बजाने की जिम्मेदारी अय्यरे ने संभाल ली. अय्यर ने गीयर शिफ्ट कर लिया. उन्हें केएल राहुल (नाबाद 19 रन ) ने अच्छा सहारा दिया. और इससे भारत ने 30.3 ओवरों में ही पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से मात देकर करोड़ों भारतीयों को बाग-बाग कर दिया. जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच.
पहली पाली में भारतीय बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो सौ का आंकड़ा भी छूने से वंचित कर दिया. टॉस जीतकर भारत से न्योता पाने के बाद पाकिस्तानी ओपनर खास इमाम-उल-हक (36) और अब्दुल्ला शफीक (20) ने मिलकर टीम को बहुत ही भरोसमेंद शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 र जोड़े, लेकिन ये दोनों ही ओपनर जमने के बाद आउट हो गए. यहां से कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी की. इससे पहले भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चलिए मेगा मुकाबले में खेल रही दोनोें देखों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ
Here are the Live Updates of India vs Pakistan, ODI World Cup 2023 match
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: भारत मस्त, पाकिस्तान पस्त
30.3: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, रोहित और अय्यर ने जड़े अर्द्धशतक..नवाज की गेंद पर अय्यर ने कदमों का इस्तेमाल कर सामने से जड़ा चौका…अय्यर का अर्द्धशतक भी हो गया.. और भारत ने मेगा मैच 7 विकेट से जीत लिया.
24.6: शुक्र है कि इस ओवर में नवाज को ज्याादा मार नहीं पड़ी..3 ही रन आए…
भारत: 165/3 (25 ओवर)
21.4: भारत का तीसरा विकेट गिरा, रोहित 86 रन बनाकर लौटे..बॉलिंग में बदलाव काम कर गया. ऑफ स्टंप के बाहर रखी गेंद ने रोहित को गच्चा दे दिया.रोहित ड्राइव खेलने गए. इफ्तिखार के हाथों लपके गए…एक डिजर्विंग शतक से वंचित रह गए…86 रन, 63 गेंद, 6 चौके
1. रोहित ने दी शानदार शुरुआत
2. गिल ने हसन के पहले ओवर में जड़े 3 चौके
3. शाहीन ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर गिल को चलता किया
4. कोहली ने आफरीदी को जड़े लगातार तीन चौके
5. रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में 14 रन दिए
6. हसन अली ने कोहली (16) को 9.5 ओवर में चलता किया
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: रोहित का अर्द्धशतक
13.1: भारतीय कप्तान ने पचासा जड़ दिया है..शादाब की पहली गेंद पर सिंगल लिया..अर्द्धशतक पूरा हो गया रोहित का
9.5: विराट कोहली 16 रन ही बना सके, भारत का दूसरा विकेट गिरा..हसन अली को विकेट मिल गया…ऑफ स्ट्ंप के बाहर छोटी गेंद थी..कोहली का क्रॉस-बैटिड शॉट…सही टाइमिंग नहीं दे सके..मिडऑन पर नवाज के हाथों लपके गए कोहली…18 गेंदों पर 16 रन..
8.6: पाकिस्तान के बेस्ट बॉलर हैं हैरिस…और रोहित ने दो बेहतरीन छक्के जड़े….और इस ओवर में आए 14 रन…
भारत: 77/1 (9 ओवर)
6.6: रोहित और विराट सुर-ताल मिलाते हुए..छक्का रोहित ने जड़ा…तो विराट ने दो चौके…ओवर में 15 रन
भारत: 54/1 (7 ओवर)
आप स्टेडियम का नजारा भी देख लीजिए…देखा है दुनिया में ऐसा स्टेडियम
That’s some absolute beauty 🥹whole crowd singing Jai Shree Aram #INDvsPAKpic.twitter.com/YqfEfRhLRe
– Deepak Rajput (@DeepakR0o) October 14, 2023
2.5: भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 16 रन ही बना सके. आफरीदी की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर जोरदार कट लगाने का प्रयास…गेंद सीधे प्वाइंट पर शादाब के हाथों में…गेंद को जमीन पर नहीं रख सके..11 गेंदों पर 16 रन, 1 चौका
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: भारतीय पारी शुरू
भारत ने शुरू किया 192 रनों का पीछा, रोहित और गिल क्रीज पर..पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन ने फेंका..
IND vs PAK: भारत के गेंदबाजों का कमाल
भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 191 रनों पर रोक दिया.भारत की ओर से बुमराह , सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीर और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान नहीं छू सका 200 का आंकड़ा
अहमदाबाद में भारतीय बॉलरों का जलवा, पाकिस्तान हुए 191 रनों पर ढेर
40.1: पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, पाकिस्तान पारी सिमटने की ओर. हसन अली जडेजा को उड़ाने की कोशिश में आउट हो गए..19 गेंदों पर 12 रन
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: हार्दिक को विकेट, पाकिस्तान को झटका
नवाज सिर्फ 4 ही रन बना सके, पाकिस्तान को आठवां झटका
37.6: बुमराह का असर दिख रहा..दो रन दिए पारी के 38वें ओवर में..
167/7 (38 ओवर)
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: शादाब आउट
35.2: शादाब की नहीं चली बुमराह के आगे, पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा. बुमराह की आउट स्विंग शादाब के पल्ले ही नहीं पड़ी..बस देखते रह गए. 2 रन, 5 गेंद
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: पाक को बड़े झटके
कुलदीप ने 5 गेंदों के भीतर दिए दो झटके, पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन में
32.2 कुलदीप ने दिलाया शकील से छुटकारा, पाकिस्तान को चौथा झटका. शकील को कुलदीप का देखकर गेंद समझ में नहीं आई..अनजाने में बाहर की ओर खेलने गए, गेंद अंदर आ गई..6 रन बनाकर आउट
31.6: सिर्फ 5 ही रन दिए सिराज ने….
162/3 (32 ओवर)
वास्तव में रौंगटे खड़े हो गए..नजारा राष्ट्रगान के समय का है..
Goosebumps Guaranteed..
Indian National anthem at Narendra Modi Stadium #INDvsPAK#INDvPAK#CWC23pic.twitter.com/nLLUj4KvRV– Ishan Joshi (@ishanjoshii) October 14, 2023
29.4: बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट, सिराज ने दिलाया तीसरा विकेट…स्टंप की गेंद को लेटर कट करनी की कोशिश में बाबर चूके..लाइन मिस कर गए..और बो्ल्ड हो गए..सिराज को सफलता..58 गेंदों पर 50 रन…7 चौके
29.6: कुलदीप यादव का बढ़िया ओवर….सिर्फ 6 ही रन दिए…लेकिन अब भारत को विकेट लेना होगा…
150/2 (29 ओवर)
27.6: सिराज अटैक पर आए…दो चौके खा गए..और ओवर में दिए 11 रन….
पाकिस्तान: 144/2 (28 ओवर)
23.3: एक बढ़िया ओवर रहा जडेजा का…सिर्फ 3 रन दिए जड्डू ने…पिछला मंहगे ओवर के बाद जडेजा ने फिर पकड़ी कसावट
पाकिस्तान: 123/2 (24 ओवर)
21.6: दो चौके खा गए जडेजा रिजवान हाथों….ओवर में दिए 9 रन..इस बार महंगा रहे.
पाकिस्तान: 114/2 (22 ओवर)
19.6: जडेजा न लाइन छोड़ रहे हैं…न लंबाई छोड़ रहे हैं..एक ही रन दिया इस ओवर में….अगला ओवर कुलदीप के हाथों में
पाकिस्तान: 103/2 (20 ओवर)
IND VS PAK Live Score: बाबरी स्टाइल में चौका !!
18.3: भरी-भूरी गेंद थी ठाकुर की…और बाबर का बेहतरीन कवर ड्राइव…चौका..
IND VS PAK Live Score: शार्दूल पहली बार
पारी का 17वां ओवर शार्दूल लेकर आए हैं..
15.6: जडेजा का बैटिंग पिच पर एक और अच्छा ओवर..5 रन दिए…
14.6: ब्रेक की तरावट प्रदर्शन में दिखी..हार्दिक ने सिर्फ चार ही रन दिए…सहम से गए हैं पाकिस्तानी..
पाकिस्तान: 79/2 (15 ओवर)
India vs Pakistan Live: लक रिजवान के साथ
जडेजा अटैक पर आए..दूसरी ही गेंद पर रिजवान को फंसा लिया…स्वीप करने की कोशिश में आउट करार दिए गए..जोरदार अपील एलबीडब्ल्यू की…लेकिन रिव्यू ने बचा लिया रिजवान को…
1. बुमराह की टाइट बॉलिंग
2. इमाम ने सिराज के दूसरे ओवर में जड़े 3 चौके
3. बैटिंग पिच पर पेसरों कोई स्विंग और सीम नहीं
4. सिराज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शफीक को एलबीडब्ल्यू किया
5. हार्दिक पांड्या को नौवें ओवर में बुलाया गया
6. पाकिस्तान की सधी शुरुआत
12.3:हार्दिक ने इमाम-उल-हक को चलता किया, भारत को दूसरी सफलता. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी..दूर से एक लूज शॉट खेला इमान ने..बल्ले का किनारा ..और गेंद सीधे केएल राहुल के हाथों में ..36 गेंदों पर इमाम के 38 रन 6 चौके…बहुत ही ज्यादा निराश होंगे क्योंकि जम चुके थे…लेकिन हार्दिक और टीम इंडिया के लिए जरूरी और अहम सफलता
IND VS PAK live: बॉलिंग में परिवर्तन
पारी का 12वां ओवर कुलदीप यादव के हाथ में है….
10.6: इस पिच पर छोटी गेंद गुनाह है….बल्लेबाज के लिए खुराक है…और बाबर ने दो चौके जड़ दिए…ये बाबर को सेट करने में मदद करेगा…आखिरी दो गेंदों पर चौके और ओवर में 11 रन..
LIVE IND vs PAK World Cup 2023: एक बार फिर से हार्दिक
10.1: हार्दिक पांड्या फिर से गेंदबाजी लेकर आए हैं..पिच के हिसाब से अच्छी एप्रोच..अच्छा दिख रहे
7.6: सिराज ने दिलाई पहली सफलता, शफीक 20 रन बनाकर आउट. बिल्कुल स्टंप के सामने पकड़े गए..गेंद नीची भी रह गई. शफल होकर फ्लिक कर रहे थे..गेंद नीची और साफ आउट…रिव्यू लेने के बारे में सोचा..लेकिन नॉनस्ट्राइकर को पूरा भरोसा था..नहीं लिया…24 गेंदों पर 20 रन, 3 चौके
6.6: एक चौका खा गए बुमराह..और ओवर में आ गए 9 रन….
IND VS PAK live: रणनीति में बदलाव
चौका खाने के बाद बुमराह राउंड द विकेट….आक्रामकता..!
IND VS PAK World Cup 2023 Live: पहला हवाई चौका
6.2: दूसरी गेंद पर बेहतरीन ऑन ड्राइव शफीक का….मिडऑन के ऊपर और सर्किल के ऊपर से सामने चौका…क्या शॉट है शफीक का….!
5.6: सिराज कोशिशें पूरी कर रहे हैं…छठे ओवर में उन्होंने 5 ही रन दिए..
4.6: बुमराह ने छह गेंद खाली निकाल दीं..यानी मेडन ओवर..बैटिंग पिच पर…बढ़िया गेंदबाजी..!
पाकिस्तान: 23/0 (4 ओवर)
3.6: सिराज वापसी करते दिख रहे हैं..इस ओवर में 6 रन दिए…लेकिन लंबाई और दिशा को लेकर स्थिरता दिखानी ही पड़ेगी..लंबा सफर तय करना है अभी
पाकिस्तान: 23/0 (4 ओवर)
IND VS PAK World Cup 2023 Live: तीसरा ओवर बुमराह
तीसरा ओवर बुमराह लेकर आए हैं…
1.6: तीन चौके खा गए पहले ही ओवर में सिराज…लंबाई अच्छी नहीं..इस पिच पर ऐसे काम नहीं चलेगा..लंबाई और दिशा दोनों ही अहम हैं..ओवर में दिए 12 रन
पाकिस्तान: 16/0 (2 ओवर)
LIVE IND vs PAK World Cup 2023: सिराज का स्वागत दो चौकों से
दूसरा ओवर लेकर मोहम्मद सिराज आए हैं….और शुरुआती दोनों गेंदों पर उन्हें बाउंड्री के पार पहुंचा दिया…रन तो बनेंगे…पिच आसान है…चतुराई दिखानी होगी..
IND VS PAK Live Score: बुमराह से शुरुआत
पहला ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं..आसान पिच है….लग रहा है कि स्कोर तीन सौ से पार जाएगा..गेंद बल्ले पर अच्छी तरह नहीं, बहुत अच्छी तरह आ रही है
मेगा मुकाबले में पाकिस्तान ने शुरू की बल्लेबाजी, शफीक और इमाम क्रीज पर
चेतेश्वर पुजारा टीवी पर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं
Cheering for Team India, today and always. All the best for the big clash!#IndvPak#CWC23pic.twitter.com/UnojJLzovB
– Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) October 14, 2023
1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीजी 11. हैरिस रऊफ
TOSS & PLAYING XI
India have won the toss and opted to bowl first
Unchanged team for the #INDvPAK match #DattKePakistani | #WeHaveWeWillpic.twitter.com/B7DLrFMiXG
– Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2023
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
“We’ll bowl first. Shubman Gill is back!” – Rohit Sharma #AmiIndia#INDvPAK#CWC23pic.twitter.com/CUkE73Ff4U
– KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 14, 2023
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
LIVE IND vs PAK World Cup 2023: ईशान बाहर, गिल अंदर
बड़ी खबर है…ईशान की जगह शुभमन गिल इलेवन का हिस्सा हैं..
LIVE IND vs PAK World Cup 2023: ईशान बाहर, गिल अंदर
बड़ी खबर है…ईशान की जगह शुभमन गिल इलेवन का हिस्सा हैं..
India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: भारत गेंदबाजी करेगा
मेगा मुकाबले में भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
नमस्कार हमारे लाइव ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है…कुछ ही देर में टॉस होने जा रहा है..आपको सबसे तेज जानकारी हमारे यहां मिलेगी..बेहतरीन स्टोरियां मिलेंगी..जुड़ जाएं अभी से
Who will win the Player of the match award today in India vs Pakistan? pic.twitter.com/lz0uDCEg9s
– Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2023
भारत-पाक मैच से पहले होगा जश्न, अरिजीत सिंह से शंकर महादेवन तक कई सिंगर्स परफॉर्म करने वाले हैं.
World Cup 2023, India vs Pakistan: ‘शाहीन अफरीदी और रोहित शर्मा…’ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने बताया किन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार टक्करIND vs PAK Live: कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड
कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय धरती पर यह वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला है, इससे पहले दोनों टीमें 1996 में बेंगलुरु (क्वार्टर फाइनल) में और 2011 में मोहाली (सेमीफाइनल) में टकरा चुकी है जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी.
Live Updates of India vs Pakistan, शाहीन से कैसे निपट सकती है टीम इंडिया, विजय दाहिया ने बताया
India vs Pakistan Live: अहमदाबाद की पिच कैसी है
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करती है. ऐसे में आज उम्मीद है कि रनों की बारिश होगी.
Live Updates of India vs Pakistan, ODI World Cup 2023: अहमदाबाद में भारत का रिकॉर्ड वनडे में
अहमदाबाद में भारत ने कुल 18 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 10 में भारत को जीत और 8 में भारत को हार सामना करना पड़ा है.
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन/शुभमन गिल 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शारदूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दु्ल्ला शफीक 3. इमाम-हल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ
India vs Pakistan World Cup 2023 LIVE: भारत पाक का सुपरहिट मुकाबला कुछ ही देर में
Live Updates of India vs Pakistan, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7-0 से हराया है. उम्मीद है कि आज भारत 8-0 से जीतकर इतिहास को दोहराना चाहेगी. फैन्स स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं.
