Maharashtra Congress Chief Nana Patole Target BJP on Ashok Chavan Rajya Sabha Election 2024 Candidate

Maharashtra Politics: बीजेपी ने अशोक चव्हाण को राज्यसभा का टिकट दिया है. इसपर अब कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले का बयान सामने आया है. पटोले ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे बीजेपी के लिए बहुत चिंता हो रही है कि उनके पास कोई नेता ही नहीं हैं…कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी के पास सीट नहीं है और इंपोर्ट किए गए लोगों के लिए इनके पास स्थान है…बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है…”

क्या बोले नाना पटोले?
नाना पटोले ने ‘X’ पर लिखा, ‘बीजेपी के पास कोई नेतृत्व नहीं है. बीजेपी का तरीका ‘आयाराम’ को नामांकित करना और वफादार कार्यकर्ताओं को बाहर करना है. बीजेपी उन कार्यकर्ताओं को मौका नहीं दे रही है जो पार्टी को बढ़ाने के लिए जीवन भर मेहनत करते हैं. बीजेपी वर्तमान में भय दिखाकर, लूटकर, दूसरे की पार्टियों को तोड़कर और चोरी करके दूसरे दलों के लोगों को बीजेपी में लाने का काम कर रही है. बीजेपी में कोई नेता नहीं है. अब समय आ गया है कि बीजेपी जिन्हें ‘डीलर’ कहती थी, उन्हें ही नेता कहे. क्या बीजेपी अलग पार्टी है क्योंकि प्रधानमंत्री ने उन लोगों को राज्यसभा की उम्मीदवारी दी है जिन पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था? पटोले ने कहा, बीजेपी के खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं.’

बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीजेपी ने महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने महाराष्ट्र से चव्हाण के अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस में लगभग चार दशक बिताने वाले चव्हाण कुछ दिन पहले ही मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में मिलिंद देवड़ा और प्रफुल्ल पटेल सहित BJP-कांग्रेस उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Source link

Related Articles

Latest Updates