Mohammad Nawaz: आखिरी विकेट, गेंदबाज नवाज और फिर हारा पाकिस्तान, पनौती बना ये खिलाड़ी – mohammad nawaz and last wicket pakistan lost history vs south africa and india

चेन्नई: ठीक एक साल पहले की बात है ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने में कामयाब रही थी। कप्तान बाबर आजम ने 20वें ओवर से पहले अपनी तरकश के सभी तीर को इस्तेमाल कर लिए थे। ऐसे में उन्होंने मोहम्मद नवाज को आखिरी ओवर थमाया लेकिन रविचंद्रन अश्विन की होशियारी के आगे बाबर और नवाज दोनों चित हो गए और भारत ने मैच को जीत लिया।

ठीक एक साल बाद ही आईसीसी वनडे विश्व कप में एक बार फिर से नवाज को पाकिस्तान की लाज बचाने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन इस बार भी वह फेल हो गए। हालांकि इस बार उन्हें आखिरी ओवर तो नहीं करना था, लेकिन अंतिम विकेट लेने की मुश्किल चुनौती जरूर मिली थी।

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए थी एक विकेट

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रन का स्कोर खड़ा किया था। साउथ अफ्रीका के लिए यह लक्ष्य बिल्कुल आसान था। टीम ने बल्लेबाजी में तेज तर्रार शुरुआत भी की, लेकिन लगातार अंतराल पर पाकिस्तानी गेंदबाज भी विकेट निकालने में कामयाब होते रहे।

हालांकि पाकिस्तान की जीत के आगे एडेन मार्करम दीवार बनकर खड़े थे, लेकिन वह 91 रन बनाकर वह आउट हो गए। मार्करम के आउट होते ही शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने साउथ अफ्रीका के टेल एंडर्स पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पाकिस्तान ने 250 रन के स्कोर पर 8 विकेट झटक लिए।

कुछ ही मिनट में खेल पलट गया और पाकिस्तान मैच को जीतने का प्रबल दावेदार दिखने लगा। पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरे जोश में आ गए थे। इस बीच केशव महाराज और लुंगी एनगिडी धीरे-धीरे टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन हारिस रऊफ ने अपनी ही गेंद में बेहतरीन कैच लपकर एनगीडी को आउट कर गिया।

अब पूरा दारोमदार केशव महाराज और तबरेज शम्सी पर था कि वह मैच को पाकिस्तान के जबड़े से कैसे निकाले। साउथ अफ्रीका के इन दोनों ही गेंदबाजों ने धैर्य से अपने विकेट को बचाए रखा। इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुछ वाइड गेंद डालकर साउथ अफ्रीका की मुश्किल को कम करने का भी काम किया।

पाकिस्तान की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब महाराज और तबरेज धीरे-धीरे टीम को लक्ष्य की तरफ लेकर बढ़ रहे थे। इस बीच शाहीन और हारिस के ओवर भी खत्म हो चुके थे। ऐसे में बाबर के पास विकल्प के तौर पर स्पिनर बचे। यहीं पर उनसे चूक हुई और गेंद मोहम्मद नवाज को थमा दिया।

हालांकि बाबर उस्मा मीर से भी ओवर करवा सकते थे, लेकिन सिर्फ 5 रन को बचाने की चुनौती किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल ही साबित होती। ऐसे में पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज ने लेग साइड के गैप को ढूंढ निकाला और चौका जड़ दिया। चौके से पहले नवाज के खिलाफ महाराज ने दो रन दौड़ के लिए थे। इस तरह टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली।

MS Dhoni: मेरा खेल तो उसी दिन खत्म हो गया था, संन्यास के तीन साल बाद धोनी का चौंकाने वाला खुलासा
PAK vs SA: वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मैच में हारा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ने बंद किए सेमीफाइनल के रास्ते!

Source link

Related Articles

Latest Updates