Ravindra Jadeja is the first left Arm bowler to take 100 wickets in ODI Cricket on India Soil

ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 12वें लीग मैच में कमाल कर दिया। जडेजा ने दो विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम कर ली है। जडेजा ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक स्पेशल सेंचुरी भी पूरी की एक और ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो किसी अन्य खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं है। 

दरअसल, रविंद्र जडेजा एकमात्र लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत में 100 या इससे ज्यादा विकेट निकाले हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड लेफ्ट आर्म पेसर जहीर खान के नाम दर्ज था। उन्होंने भारत के लिए 65 मैचों में कुल 94 विकेट निकाले थे। इसके अलावा जडेजा भारत के छठे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने देश में वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 100 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। 

सलमान बट ने पाकिस्तान टीम को घेरा, पूछा- जब पता था तो क्यों रोहित शर्मा से छक्के खाए जा रहे थे

गुजरात में जन्मे रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में दो सफलताएं हासिल कीं। उनसे पहले भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा विकेट घरेलू सरजमीं पर अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, अजीत अगारकर, जवागल श्रीनाथ और कपिल देव ने चटकाए हैं। कुंबले 126, भज्जी 110, अजीत 109, श्रीनाथ 103 और कपिल ने 100 विकेट निकाले हैं। ये आंकड़े टीओआई ने पब्लिश किए हैं। जडेजा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।  

Source link

Related Articles

Latest Updates