Shreyas Iyer Bat Goes Flying To Square Leg After Losing Grip IND Vs SA 1st ODIs Sports News

Shreyas Iyer Bat Goes Flying To Square Leg: जोहांसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम के सामने 117 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए ओपनर साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी बनाई. लेकिन जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर बाल-बाल बचे.

… फिर लेग अंपायर बाल-बाल बचे!

श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए. लेकिन इस युवा खिलाड़ी एक ऐसा शॉट खेला कि उनके हाथ से बैट छूट गया. श्रेयस अय्यर के हाथों से बैट छूटने के बाद लेग अंपायर के पास जाकर गिरा. हालांकि, अच्छी बात रही कि अंपायर खुद को बचाने में कामयाब रहे. इस तरह ग्राउंड पर बड़ा हादसा होते-होते बचा.

साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट से हारी

भारतीय टीम के सामने 117 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर चलते बने. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 23 रन था. लेकिन इसके बाद साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया. जब श्रेयस अय्यर पवैलियन लौटे, उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 111 रन था. इस तरह जीत के लिए महज 6 रन बनाने थे. बहरहाल, साईं सुदर्शन 43 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. साउथ अफ्रीका के लिए वियॉन मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Sai Sudharsan Profile: पिता स्प्रिंटर तो मां वॉलीबॉल प्लेयर, साईं सुदर्शन के रगों में है स्पोर्ट्स; ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर

Source link

Related Articles

Latest Updates