Shri Ram Murti Ayodhya Photos, Ram Lalla Murti Photo (राम लला की मूर्ति फोटो hd): Ram mandir photos 2024, Ramdarbar Images, Ramlala Murti Photos and Images Whatsapp Status Videos, download and share, Know Ram Murti Made By, Why Ram lala Murti Is Black

Ram Lalla Murti Ayodhya Photo: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की एक झलक पाने के हर कोई लालायित रहता है। हर किसी को इंतजार है कि कब राम मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। तो बता दें कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और 23 जनवरी से मंदिर सभी लोगों के दर्शन करने के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा रख दी गई है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

संबंधित खबरें

प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देख राम भक्त मंत्रमुग्ध हैं। भगवान राम की ये मूर्ति इतनी खूबसूरत बनाई गई है कि इसमें भगवान के चेहरे पर गजब का तेज नजर आ रहा है साथ ही बच्चे जैसी मासूमियत भी। इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 51 इंच और वजन 150 किलोग्राम है।

अयोध्या राम मंदिर की मूर्ति किसने बनाई है (Who Made Ram Madir Ram Murti)

रामलला की मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। अरुण योगीराज प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं। अरुण मैसूर महल के कलाकारों के परिवार से आते हैं। इन्हीं के द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। (Shri Ram Family Tree)

अयोध्या राम मंदिर मूर्ति काले रंग की क्यों है (Why Ram Murti Is Black In Ayodhya)

अयोध्या राम मंदिर की मूर्ति श्याम रंग की है। इसे लेकर कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों राम मंदिर में श्याम वर्ण की मूर्ति लगाई जा रही है। बता दें रामायण में भी कहा गया है कि प्रभु श्रीराम श्याम वर्ण के थे और इसलिए इस रंग की मूर्ति को ज्यादा महत्व दिया गया है। भगवान श्रीराम की स्तुति मंत्र में भी कहा गया है: ‘नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम सीतासमारोपित वामभागम्। पाणौ महासायकचारूचापं नमामि रामं रघुवंशनाथम्।।’

इसका मतलब है कि नीलकमल के समान श्याम और कोमल जिनके अंग हैं, सीता जी जिनके वाम भाग में विराजमान हैं, जिनके हाथों में अमोघ बाण और सुंदर धनुष है, उन रघुवंश के स्वामी श्रीरामचंद्र जी को मैं नमस्कार करता हूं। अर्थात् श्रीराम जी श्याम वर्ण के हैं। (Ram Madir Ayodhya Bhajan)

प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

नई तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिखाई दे रही है।

राम भक्त में 22 जनवरी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान 15 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और 22 जनवरी को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है।

Source link

Related Articles

Latest Updates