जाने-माने गायक एआर रहमान को विश्व स्तर पर उनके ऑस्कर विजेता गाने ‘जय हो’ के लिए जाना जाता है। ये गाना डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का था। मगर इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे कि ये गाना पहले सुभाष घई की फिल्म युवराज के लिए बनाया गया था। सलमान खान, अनिल कपूर, जायद खान और कैटरीना कैफ स्टारर युवराज 2008 में रिलीज हुई थी। एआर रहमान ने फिल्म को संगीत दिया था। घई ने हाल ही में बताया कि रहमान का गाना सबसे पहले उनकी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह गाना ‘युवराज’ में फिट नहीं बैठेगा।
राघव ने परिणीति की लाइव परफॉर्मेंस की तस्वीरें साझा कर लिखा नोट
घई ने कहा, मुझे लगा कि गाना आक्रामक चरित्र जायद खान के लिए थोड़ा नरम और सूक्ष्म था। मुझे खुशी है कि वे इसका उपयोग कर सके। वहीं, एआर रहमान ने भी पहले इसे स्वीकार किया था और कहा था, ‘घई यह गाना नहीं चाहते थे, लेकिन डैनी को यह पसंद था इसलिए मैंने उन्हें यह दे दिया।’
घई और रहमान ने पहली बार फिल्म ‘ताल’ में एक साथ काम किया था। घई ने दावा किया था कि वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने रहमान से हिंदी फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने के लिए संपर्क किया था।