Tejas Movie Review: काफी लंबे अरसे से एक अदद हिट फिल्म की तलाश कर रहीं बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kanagna Ranaut) अब दर्शकों के सामने अपनी नई फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) लेकर हाजिर हुई हैं। अगर आप इसके नाम से अंदाजा लगा सकते हैं या फिर अगर आपने इसका ट्रेलर या फिर पोस्टर देखा है तो यह जरूर ही समझ गए होंगे कि यह फिल्म इंडियन एरफोर्स (Indian Air Force) के इर्द गिर्द घूमती है। जहां महज कुछ साल पहले तक कंगना रनौत को हिट फिल्मों की गारंटी समझा जाता था तो वहीं पिछली कई सारी फिल्मों के बावजूद कंगना और उनके फैंस को हिट तमगे के मामले में निराश ही होना पड़ा है। ऐसे में आइये यह जान लेते हैं कि आखिर फिल्म कैसी है और क्या इससे कंगना और उनके फैंस की आस पूरी भी होगी या नहीं।
कहानी में यह है नयापन
बॉलीवुड में देशभक्ति के मुद्दे पर कई सारी फिल्में बनी हैं। हालांकि उन फिल्मों में ज्यादातर पुरुष नायकों के बहादुरी की कहानी ही देखने को मिलती रही है। पर तेजस में दो महिलाओं की तरफ से इस तरह के हिरोइज्म दिखाया जाना अपने आप में एक नया एक्सपेरिमेंट है। इस कहानी में लीड रोल में हैं कंगना रनौत। उन्होंने भारतीय वायुसेना की एक बहादुर पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है। तेजस का अपना एक अलग एटीट्यूड है। उसके अपने नियम है और वो अपने नियम बनाती भी खुद ही है। फिल्म में तेजस को पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से किडनैप किए गए एक खूफिया एजेंट को छुड़ाने के मिशन पर भेजा जाता है। इसी ऑपरेशन के दौरान तेजस और उसकी साथी पायलट को कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं।
क्या अच्छा और क्या है बुरा
तेजस की सबसे बड़ा खासियत कंगना रनौत हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरी फिल्म ही कंगना के कंधों पर टिकी है। कहानी का दूसरा पार्ट भी काफी अच्छा है। हालांकि इसका पहला पार्ट काफी धीमा है। कंगना ने काफी बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा अंशुल सिंह का काम भी बढ़िया है। स्टंट तो अच्छे हैं पर वीएफएक्स कमजोर कड़ी है। भले ही फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट को ज्यादा मौके और स्पेस नहीं मिला है पर फिर भी उन्होंने बढ़िया काम किया है। फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी और डायरेक्शन है।
देखें या ना देखें यह फिल्म
अगर तेजस की काहनी और इसके डायरेक्शन पर काम किया गया होता तो यह एक बेहतर फिल्म साबित हो सकती थी। पर फिर भी अगर आप कंगना रनौत के फैन हैं और उनको बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। हमारी तरफ से हम इसे ढाई स्टार देना चाहेंगे।
