Ind Vs Eng Test Highlights: India Vs England 1st Test Match Scorecard Rajiv Gandhi Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

04:45 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: पहले दिन का खेल खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।

सबसे अहम बात तो यह है कि भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी की है और एक विकेट गंवाया है। अभी भी उसके तीनों रिव्यू बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी ही अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। उसके पास अब इस पारी में अंपायर को चुनौती देने के लिए कोई रिव्यू नहीं बचा है। पहले दिन 11 विकेट गिरे और 365 रन बने। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी। भारत अभी भी इस स्कोर से 127 रन पीछे है। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

04:05 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: रोहित शर्मा आउट

भारत को 80 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें जैक लीच ने स्टोक्स के हाथों कैच कराया। वह 27 गेंद में 24 रन बना सके। यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की। वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ निभाने शुभमन गिल आए हैं। 

03:59 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: यशस्वी का अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। यशस्वी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं। रोहित उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। वह 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन है। यशस्वी 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

03:45 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: भारत खेल रहा बैजबॉल क्रिकेट

इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में नई शैली की क्रिकेट खेली है। टेस्ट में इसे बैजबॉल क्रिकेट कहा गया, जो कि इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर है। दरअसल, मैकुलम का निकनेम बैज है। तो उनके और स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी, जिसे बैजबॉल कहा गया। अब इंग्लैंड नहीं बल्कि भारत हैदराबाद टेस्ट में उस तरह की बल्लेबाजी करता दिखा रहा है। नौ ओवर में टीम इंडिया ने 63 रन बना लिए हैं। सात के रन रेट से टीम इंडिया स्कोर कर रही है। यशस्वी 39 गेंद में 41 रन और रोहित शर्मा 15 गेंद में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

03:29 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: भारत की तेज शुरुआत

भारत ने चार ओवर में 35 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 27 रन और रोहित शर्मा तीन गेंद में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

03:11 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: यशस्वी-रोहित क्रीज पर

यशस्वी ने भारत की पहली पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर स्क्वायर लेग में चौका जड़ा। यशस्वी के साथ फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।

02:59 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की पारी 246 रन पर खत्म

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी पहले दिन ही 246 रन पर खत्म हो गई। बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली और 70 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। 

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। एक वक्त 12वें ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था, इसके बाद 16वें ओवर में टीम ने तीन रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो गया। डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, पोप को जडेजा ने आउट किया।

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन था। लंच के ठीक बाद बेयरस्टो और रूट आउट हो गए। अक्षर ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। वह 37 रन बना सके। वहीं, जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 29 रन बना सके। बेन फोक्स चार रन बनाकर अक्षर का दूसरा शिकार बने। वहीं, बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड को आठवां झटका जडेजा ने दिया। उन्होंने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड किया। वहीं, अश्विन ने मार्क वुड और बुमराह ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 246 रन पर समेट दी। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 88 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए। अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर को दो-दो विकेट मिले।

02:45 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को नौवां झटका

234 के स्कोर पर इंग्लैंड को नौवां झटका लगा। अश्विन ने मार्क वुड को क्लीन बोल्ड किया। वुड 11 रन बना सके। बोल्ड से पहले वाली गेंद पर भारत ने अपना तीसरा रिव्यू गंवाया था। हालांकि, अश्विन ने इसकी भरपाई कर दी। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स 58 रन बनाकर और जैक लीच खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।

02:38 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: स्टोक्स का अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और बाउंड्रीज में ही डील कर रहे हैं। 

02:15 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: चायकाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सत्र भी खत्म हो चुका है। चायकाल तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर जमे हुए हैं। वह 66 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, मार्क वुड दूसरे छोर पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 108 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में टीम ने 107 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अब तक सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन और अक्षर को दो-दो विकेट मिले। बुमराह ने एक विकेट लिया।

01:58 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को आठवां झटका

193 के स्कोर पर इंग्लैंड को आठवां झटका लगा। जडेजा ने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड किया। वह 23 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और मार्क वुड क्रीज पर हैं। जडेजा को मिली यह तीसरी सफलता रही। इसके अलावा अश्विन और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए हैं।

01:30 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को सातवां झटका

155 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। फिलहाल टॉम हार्टले और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। 

01:04 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: अक्षर को दूसरी सफलता

137 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा। अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं।

12:41 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: जडेजा ने रूट को आउट किया

125 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया था।

12:31 PM, 25-Jan-2024

IND vs ENG Live: बेयरस्टो पवेलियन लौटे

121 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। वह 58 गेंद में 37 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर हैं। 

Source link

Related Articles

Latest Updates