Jaiprakash Power Ventures Share Zoomed 20 Percent company Stock Soared 2640 Percent in 3 year – Business News India

ऐप पर पढ़ें

जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power Ventures) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जेपी पावर के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 13.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेपी पावर के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 99 पर्सेंट तक लुढ़क गए थे। इधर, जेपी पावर के शेयरों में तेजी आई है और कंपनी के शेयर 50 पैसे से बढ़कर 13 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.17 रुपये है।

137 रुपये से 50 पैसे पर आए शेयर, अब 13 के पार पहुंचे

जेपी पावर के शेयर पिछले कुछ साल से दबाव में रहे हैं। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137.10 रुपये पर थे। जेपी पावर के शेयर लुढ़कते हुए 27 मार्च 2020 को 50 पैसे पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने इधर पिछले करीब साढ़े तीन साल में अच्छा जोर पकड़ा है और अब 13 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जून 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1707.82 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को 191.59 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा हुआ है। जेपी पावर 10 नवंबर 2023 को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- बाजार में उतरते ही टूटा यह शेयर, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

साढ़े तीन साल में शेयरों में 2640% का उछाल

जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power Ventures) के शेयर पिछले साढ़े तीन साल में 2640 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 50 पैसे पर थे। जेपी पावर के शेयर 6 नवंबर 2023 को 13.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जेपी पावर के शेयरों में करीब 131 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 78 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जबकि पिछले एक साल में जेपी पावर के शेयरों में 79 पर्सेंट की तेजी आई है। 

यह भी पढ़ें- इस शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹147 के पार हुआ भाव, 1125 पर आया था IPO

Source link

Related Articles

Latest Updates